Home » राजस्थान » घर में घुसकर महिला से की लूट:सोने के कुंडल और चेन लेकर भागे, कानों के छेद फटने से खून निकला

घर में घुसकर महिला से की लूट:सोने के कुंडल और चेन लेकर भागे, कानों के छेद फटने से खून निकला

उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आंगन में सो रही महिला के सोने के जेवरात लूट लिए। लूट के दौरान महिला के साथ मारपीट की गई। खींचतान में महिला के दोनों कानों में छेद फट गए और खून निकलने लगा। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार- बंगला की ढाणी जगत निवासी शांति बाई रेबारी अपने घर के आंगन में सोई हुई थी। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच बदमाशों ने महिला के कान पकड़कर झटके से सोने के कुंडल निकाल लिए, जिनका वजन करीब एक तोला था। गले में पहनी एक तोला सोने की चेन भी तोड़कर ले गए।

खेत पर सो रहा पति भेरूलाल घर पहुंचा। उससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद आस-पास ग्रामीण एकत्रित हो गए। महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सुबह सूचना मिलने पर डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और कुराबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़िता शांति बाई की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वारदात को लेकर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार