Home » राजस्थान » फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा साइबर ठग:IPO में निवेश के नाम पर 25 लाख हड़पे; जयपुर में करता था कोचिंग

फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा साइबर ठग:IPO में निवेश के नाम पर 25 लाख हड़पे; जयपुर में करता था कोचिंग

फरीदाबाद में IPO में निवेश के नाम पर 25 लाख रूपए की ठगी में शामिल आरोपी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी 12वीं पास है और जयपुर में कोचिंग करता था।

साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में सेक्टर-19, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके पास ठगों द्वारा एचडीएफसी सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा गया।

जिसमें जिसमें रियायती दरों पर विभिन्न आईपीओ में शेयरों की सदस्यता प्रदान करने के बारे में जानकारी थी। ठगों ने उसको सदस्यता लेने के बाद ‘एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑफिशियल’ नामक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां स्टॉक व IPO मे निवेश के बारे में अपडेट दिया जाता था।

IPO में निवेश के बहाने पैसा मंगाया

पीड़ित ने बताया कि ठगों ने आईपीओ में निवेश करने लिए एक खाता खोला। जिसमें उसने अलग-अलग समय पर ऑनलाइन माध्यम से 25 लाख रूपए निवेश करा दिए। जब उसने पैसे निकालना चाहा तो वह नहीं निकाल पाया। जिसके बाद उन्होंने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जबाव नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हो चुकी है।

राजस्थान से आरोपी पकड़ा

साइबर थाना सेंट्रल ने मामले की जांच करते हुए विजय नामक आरोपी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कोचिंग कर रहा था। आरोपी ठगों को खाता मुहैया कराने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार