Home » राजस्थान » क्राइम ब्रांच के 195 पुलिसकर्मियों का सम्मान हुआ:एडीजी दिनेश एमएन ने समारोह में दिए पदक, 6 अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक मिला

क्राइम ब्रांच के 195 पुलिसकर्मियों का सम्मान हुआ:एडीजी दिनेश एमएन ने समारोह में दिए पदक, 6 अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक मिला

राजस्थान पुलिस की सीआईडी (अपराध शाखा) के 195 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न पदकों और सेवा चिन्हों से सम्मानित किया गया। एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन ने गुरुवार (8 मई) को सीआईडी (सीबी) परिसर आमेर रोड में पुलिस अलंकरण समारोह 2025 में ये सम्मान वितरित किए।

इस दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा प्रदान करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, एक पुलिसकर्मी को राजस्थान पुलिस सेवा पदक, 8 को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 9 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 27 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 32 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 112 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार