Home » राजस्थान » पाली में डिप्रेशन में पति ने किया सुसाइड:परिजन बोले- पत्नी के छोड़ जाने के बाद से था तनाव में, फंदा लगाकर दी जान

पाली में डिप्रेशन में पति ने किया सुसाइड:परिजन बोले- पत्नी के छोड़ जाने के बाद से था तनाव में, फंदा लगाकर दी जान

पाली में एक 33 वर्षीय युवक पत्नी के छोड़ जाने के बाद से डिप्रेशन में चला गया। तनाव में उसने घर में फंदा लगा लिया। परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की।

पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर विस्तार सूर्य नगर में रहने वाले नरेश (33) पुत्र कूपाराम ने बुधवार दोपहर बाद कमरे में फंदा लगा लिया। इसकी जानकारी हुई तो परिजन उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई और गुरुवार सुबह उसके पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और परिचित मौजूद रहे।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर बुधवार सुबह पहुंचे परिजन।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर बुधवार सुबह पहुंचे परिजन।

पत्नी के छोड़ जाने के बाद से था डिप्रेशन में था

परिजन ने बताया- नरेश की शादी होने के बाद एक बेटी हुई। करीब दो साल पहले अनबन के चलते उसकी पत्नी बेटी को लेकर चली गई। उसने उन्हें वापस लाना चाहा लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई। पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद से नरेश तनाव में था। इसी डिप्रेशन के चलते बुधवार को उसने घर में फंदा लगा लिया।

फुटबॉल खेलने का था शौकीन

नरेश के दोस्त ने बताया- नरेश फुटबाल खेलने का काफी शौक रखता था। सुबह शाम मोहल्ले की टीम के साथ उसका फुटबॉल खेलना रूटीन दिनचर्या में शामिल था। फुटबॉल खेलते समय उसी फुर्ती देखने लायक होती थी। नरेश के इस कदम से उसके दोस्त मायूस हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार