Home » राजस्थान » उदयपुर में घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग,VIDEO:पेट्रोल छिड़का, तेज धमाका हुआ;महिला वकील के ​परिवार से था विवाद

उदयपुर में घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग,VIDEO:पेट्रोल छिड़का, तेज धमाका हुआ;महिला वकील के ​परिवार से था विवाद

आपसी विवाद में एक युवक ने पड़ोसी की घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। आग लगाने से पहले युवक चिल्लाया लेकिन परिवार के लोग जब बाहर आए, तब तक वह कारों को आग के हवाले कर चुका था।

मामला शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र सुंदरवास इलाके का है। आग लगाने वाले संजय आचार्य का पड़ोस में रहने वाली महिला एडवोकेट नीतू के परिवार से विवाद था। इस पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी भी समाने आया है।

इस मामले में महिला एडवोकेट के पति सुनील जैन की ओर से प्रतापनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। इस हादसे में एक कार पूरी तरह से जल गई। जबकि दूसरी कार में लगी आग पर समय रहते काबू पाया गया। इधर, हादसे के बाद गुरुवार सुबह वकील प्रतापनगर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

पहले तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम…

युवक ने कार पर पहले पेट्रोल छिड़का और उस पर आग लगा दी।
युवक ने कार पर पहले पेट्रोल छिड़का और उस पर आग लगा दी।
कार आग की लपटों से घिर गई। इसे देख घर वाले भी घबरा गए।
कार आग की लपटों से घिर गई। इसे देख घर वाले भी घबरा गए।
घर के बाहर खड़ी दूसरी कार को भी पड़ोसी युवक ने आग के हवाले कर दिया था।
घर के बाहर खड़ी दूसरी कार को भी पड़ोसी युवक ने आग के हवाले कर दिया था।
घरवाले बाहर आए तो ये सब देख घबरा गए। इस पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
घरवाले बाहर आए तो ये सब देख घबरा गए। इस पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

सेट बैक को लेकर था विवाद, शिकायत करने पर किया था झगड़ा

इस घटना के सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक हाथ में पेट्रोल की टीन लेकर आता है। वह दोनों कार पर पेट्रोल छिड़कता है। इसके बाद माचिस की तिल्ली फेंक पर दोनों को आग के हवाले कर देता है। आग लगते ही तेज धमाका भी सुनाई देता है।

प्रार्थी सुनील जैन स्टाम्प वेंडर है। रिपोर्ट में बताया कि घर के बाहर उनकी दोनों कार खड़ी थी। रात करीब 12:30 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय आचार्य आया और चिल्लाते हुए हमें बाहर बुलाया। बाहर आकर देखा तो दोनों कारों में आग लगी थी और तेज लपटें उठ रही थी।

आस-पड़ोस के लोगों ने कार में लगाई आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आस-पड़ोस के लोगों ने कार में लगाई आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

इधर,धमाके की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाया गया। सुनील जैन ने बताया कि संजय का पड़ोस में ही मकान है। उसने हमारी खिड़कियों की तरफ गलत तरीके से सेट बैक बना दिया। इसकी शिकायत यूआईटी भी की थी। शिकायत करने के बाद संजय आचार्य ने झगड़ा भी किया था। अब उसने कारों में आग लगा दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद गुरुवार सुबह वकील प्रतापनगर थाने पहुंचे। जहां वे धरने पर बैठ गए।
घटना के बाद गुरुवार सुबह वकील प्रतापनगर थाने पहुंचे। जहां वे धरने पर बैठ गए।

वकीलों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

इस घटना के बाद बड़ी संख्या में वकील प्रतापनगर थाने के बाहर शामिल हुए। वकील आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। इसके बाद वे थाने के बाहर रोड पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। वकील थाना अधिकारी को भी सस्पेंड करने की मांग कर रहे है। वहीं इस मामले में वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी योगेश गोयल से भी मुलाकात की है।

वहीं महिला वकील नीतू जैन ने ने बताया कि आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। ऐसे में उन्हें जान का खतरा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर