Home » राजस्थान » जयपुर में ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर बैन:पुलिस ने संदिग्धों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाए, थानों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

जयपुर में ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर बैन:पुलिस ने संदिग्धों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाए, थानों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जयपुर में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। पटाखे चलाने और ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहर के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें। सुरक्षा बनाए रखें।

आदेश में कहा गया है कि शहर में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाए। संदिग्ध प्रतीत होने वाले नागरिकों की जांच, सर्वे और वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज या पहचान में कोई गड़बड़ी पाई जाती है। उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।

शहर में दो डिटेंशन सेंटर स्थापित

जयपुर पुलिस ने संदिग्धों को डिटेन करने उन्हें कुछ समय के लिए रखने के लिए डिटेंशन सेटर बनाए हैं। जयपुर सिटी में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर यह सेंटर बनाए हैं। यहां पर संदिग्धों को रखा जा रहा हैं। यह वह लोग हैं जिन के पास खुद का पहचान पत्र नहीं है। पुलिस अपने-अपने इलाके में संदिग्धों को लेकर निरंतर पेट्रोलिंग करती रहेगी। संदिग्ध मिलने पर तत्काल थाने लाकर उस से पूछताछ की जाएगी। उस के द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि होने पर उसे रिलीज किया जाएगा।

पटाखे और ड्रोन पर पूरी तरह से बैन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंडर डॉ.रामेश्वर सिंह ने भी एक आदेश निकाल कर जयपुर सिटी में पटाखे फोड़ने और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा- इस समय राजस्थान के बॉर्डर में तनाव है। ऐसे में हम लोगों को भी जागरुक रहने की जरूरत है। ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी को परेशानी हो। जो हमारी सुरक्षा के लिए खतरा हो।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार