भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जोधपुर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के सभी बाजारों में दुकानें बंद करवाई जा रही हैं। व्यापार संगठनों ने भी अपने सदस्यों से दुकानें बंद रखने की अपील की है। वहीं जोधपुर JNVU के सभी ऑफिस भी आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने सभी नागरिकों से घरों में रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी नागरिक चौकन्ने और सतर्क रहें। प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में नागरिकों से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 58





