Home » राजस्थान » श्रीगंगानगर में रेड-अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील:बाजार बंद; सैन्य गतिविधि सोशल मीडिया पर शेयर करने पर 2 युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में रेड-अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील:बाजार बंद; सैन्य गतिविधि सोशल मीडिया पर शेयर करने पर 2 युवक गिरफ्तार

भारत- पाकिस्तान तनाव के मद्देनज़र राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में आज सुबह से रेड अलर्ट घोषित किया गया है। सुबह 10.30 बजे रेड अलर्ट का सायरन बजा। यहां सुबह 8 बजे रेड अलर्ट जारी किया था।

लेकिन 2 घंटे बाद ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया। कुछ ही देर बार दोबारा रेड अलर्ट का सायरन बजाया गया। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। बाजार पूरी तरह बंद हैं। लोगों को सुबह 10.30 बजे के करीब धमाकों की आवाज सुनाई दी हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। नागरिकों से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें और अफवाहों से बचें।

विशेष निगरानी दलों की तैनाती जिले में एयर स्ट्राइक की संभावनाओं को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। जिला प्रशासन ने विशेष निगरानी दलों की तैनाती कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें। प्रशासन ने दोहराया है कि सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सहयोग करें

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार