Home » राजस्थान » जयपुर-आगरा रोड पर प्राइवेट बस ने ऑटो को मारी टक्कर:2 की मौत, 3 घायल; दूसरा ड्राइवर ने दौड़ाई बस, नाकाबंदी पर डंपर से टकराई

जयपुर-आगरा रोड पर प्राइवेट बस ने ऑटो को मारी टक्कर:2 की मौत, 3 घायल; दूसरा ड्राइवर ने दौड़ाई बस, नाकाबंदी पर डंपर से टकराई

जयपुर शहर से आगरा रोड पर टनल से निकलने के बाद 12 किलोमीटर दूर पुरानी चूंगी के पास एक प्राइवेट बस ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। घायलों का इलाज जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS) में चल रहा है। बस ईदगाह (जयपुर) से बरेली उत्तर प्रदेश जा रही थी। घटना जामडोली थाना इलाके में पुरानी चूंगी के पास रविवार रात 11.30 बजे हुई।

जामडोली थाना इंचार्ज सतीश भारद्वाज ने बताया- गलता गेट थाना इलाके में ईदगाह क्षेत्र से एक प्राइवेट बस रात 11 बजे बरेली जाने के लिए निकली थी। बस ट्रांसपोर्टनगर एरिया में टनल से होते हुए पुरानी चूंगी (जामडोली क्षेत्र) पहुंची थी। इस दौरान जयपुर-आगरा हाईवे-21 पर आगे चल रहे ऑटो को बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे के बाद बस-ऑटो..

जयपुर के ईदगाह से बरेली जा रही बस ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी।
जयपुर के ईदगाह से बरेली जा रही बस ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी।

ऑटो में ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे। बस की टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो सवार लोग निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे में सभी घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे में करौली निवासी दीपक जाटव (16) पुत्र सुरेश और भरतपुर के वैर निवासी मदन जाटव (45) पुत्र सुमेरी की मौत हो गई। वहीं विजय (22) पुत्र पप्पू जाटव निवासी भरतपुर, गौरव (25) पुत्र कलवा निवासी भरतपुर और गजल जाटव (50) का जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। ऑटो सवार सभी लोग जयपुर में सुमेर रोड क्षेत्र में रह रहे हैं।

पुलिस ने बताया सभी लोग ऑटो से कानोता में अपने परिचित भरतलाल के घर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। वहां से जामडोली लौटते वक्त हादसा हो गया।

दूसरा ड्राइवर बस लेकर भागा, डंपर को टक्कर मारी

जामडोली थाना इंचार्ज ने बताया-जामडोली में ऑटो को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने बस रोकी और फरार हो गया। जबकि बस में सवार दूसरा ड्राइवर बस को भगा ले गया। कानोता के पास पुलिस नाकेबंदी देख ड्राइवर हड़बड़ा गया और डम्पर को टक्कर मार दी। इसके बाद भी उसने बस नहीं रोकी और भगाता रहा।

कानोता थाना पुलिस ने बस का पीछा किया और रुकवा लिया। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस जामडोली इलाके में भी ऑटो को टक्कर मार कर भागी है। इसके बाद पुलिस ने बस और ड्राइवर को जामडोली थाने के सुपुर्द कर दिया। फरार ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं।

मृतकों का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर