Home » राजस्थान » हैदराबाद-तेलागंना में काट रहा था ईनामी बदमाश फरारी:3 साल से ढूंढ रही थी पुलिस, दोस्त के अरेस्ट होने पर लौटा जयपुर

हैदराबाद-तेलागंना में काट रहा था ईनामी बदमाश फरारी:3 साल से ढूंढ रही थी पुलिस, दोस्त के अरेस्ट होने पर लौटा जयपुर

जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। वह पिछले तीन साल से हैदराबाद-तेलागंना में फरारी काट रहा था। दोस्त के अरेस्ट होने का पता चलने पर वापस जयपुर आया था। पुलिस पूर्व में उसके आठ साथियों को अरेस्ट कर जेसी भेज चुकी है।

डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- फरार बदमाश राहुल कुमार जांगिड़ (32) पुत्र विजेन्द्र जांगिड़ निवासी कुडगांव करौली हाल मिथिला विहार मानसरोवर को अरेस्ट किया है। साल-2021 में मानसरोवर थाना पुलिस ने फ्रॉड के मामले में उसके साथ पंकज सोनी, भानु प्रताप नरूका, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कश्यप, संजय जांगिड़, डोन्टेस जांगिड़ व विजेन्द्र जांगिड़ को अरेस्ट किया। पुलिस दबिश का पता चलने पर आरोपी राहुल कुमार और दीपक जांगिड़ फरार हो गए। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी दोनों आरोपी पकड़ में नहीं आए।

दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया। तकनीकी सहायता से फरार ईनामी बदमाश राहुल व दीपक के हैदराबाद-तेलागंना में फरारी काटने का पता चला। पुलिस टीम ने दबिश देकर 3 मई को तेलागंना से ईनामी बदमाश दीपक जांगिड़ को धर-दबोचा। दोस्त के अरेस्ट होने का पता चलने पर राहुल कुमार जयपुर आया। जयपुर आने का पता चलते ही पुलिस ने दबिश देकर फरार ईनामी बदमाश राहुल कुमार जांगिड़ को पकड़ लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर