जयपुर के नन्द विहार काॅलोनी,आम्रपाली मार्ग,वैशाली नगर में ठेकेदार की दादागिरी से जनता मे डर का माहौल पैदा हुआ है स्थानीय निवासीयो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बार बार ऐसी हरकतों से हमारे अंदर भय का माहौल है जब इस मामले में स्थानीय निवासीयो ने ठेकेदार से बात की तो उनका कहना है कि मेरे द्वारा ऐसा कार्य आगे भी किया जाएगा।स्थानीय निवासियों का कहना है की गाड़ी बीच रोडपर खड़ी करके धोई जा रही है और हटाने के लिए कहने पर दादागिरी और अपना नाम हाकिम ठेकेदार बताया जा रहा है अगर ऐसा आगे भी हुआ तो स्थानीय निवासीयो द्वारा आंदोलन कर पुलिस एवं राज्यसरकार को भी इसके लिया अवगत कराया जाएगा।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 40