Home » राजस्थान » उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रही अजमेर दौरे पर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रही अजमेर दौरे पर

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज अजमेर दौरे पर रहीं।इस दौरान उन्होंने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।साथ ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचाना है।

बैठक में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता बधेल,विधायक वीरेंद्र कानावत,जिला कलेक्टर,एसपी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री का यह दौरा जिले में विकास कार्यों की गति को मजबूती देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर