Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » जयपुर की यशस्वी ने 12वीं में 99% नंबर हासिल किए:शहर के 1.30 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट

जयपुर की यशस्वी ने 12वीं में 99% नंबर हासिल किए:शहर के 1.30 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म, सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। जयपुर में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 2.70 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें 1.30 लाख छात्र 12वीं कक्षा के थे। इसमें जयपुर की यशस्वी ने 99% नंबर हासिल किए हैं।

परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गईं। छात्र अपना रिजल्ट तीन वेबसाइट्स – cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल नंबर और जन्म तिथि की जानकारी देनी होगी।

बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्हें केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करना चाहिए। लॉगिन विवरण भरने के बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

पिछले साल 87.98% रहा था रिजल्ट

पिछले साल 2024 में कक्षा 12वीं में 16.21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 87.98% छात्र पास हुए थे। बोर्ड ने पिछले साल 13 मई को नतीजे जारी किए थे।

ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025

  • cbse.gov.in या cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए “Class XII Results 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा
  • एक कॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रखें
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर