Home » राष्ट्रीय » डमी बैठाकर पास हुई महिला ट्रेनी SI गिरफ्तार:जयपुर में ट्रेनिंग की, जोधपुर पुलिस लाइन से एसओजी ने पकड़ा

डमी बैठाकर पास हुई महिला ट्रेनी SI गिरफ्तार:जयपुर में ट्रेनिंग की, जोधपुर पुलिस लाइन से एसओजी ने पकड़ा

राजस्थान एसओजी के टीम ने सोमवार को जोधपुर पुलिस लाइन से एक महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया। महिला ट्रेनी एसआई समेता कुमारी ने अपनी जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की थी। इसके बाद जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग की। फिर जोधपुर पुलिस लाइन में जॉइन कर लिया था।

एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- प्रोबेशन महिला एसआई समेता कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। समेता जालोर के चितलवाना की रहने वाली है। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद की जगह संगीता विश्नोई को डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। 14 सितम्बर 2021 को हुई परीक्षा में समेता की जगह संगीता ने परीक्षा दी थी।

गिरफ्तार एसआई समेता और संगीता विश्नोई के बीच हुए पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ की जा रही है। अभी तक कितने पैसे में संगीता परीक्षा देने के लिए बैठी की इस की जानकारी समेता ने एसओजी को नहीं दी हैं। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

समेता उगल सकती है कई और ट्रेनी एसआई का नाम

सूत्रों के अनुसार, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में समेता कुमारी के सम्पर्क में कई और ट्रेनी एसआई थे। जो परीक्षा में पास होकर इस समय राजस्थान के अलग-अलग जिलों में पुलिस लाइन में तैनात हैं। एसओजी समेता से अन्य ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी निकालने का प्रयास रही है। एसओजी को भी उम्मीद है कि ट्रेनी एसआई के कई परिचित एसआई इसी प्रकार से फर्जी तरीके से परीक्षा को पास कर आज पुलिस लाइनों में तैनात हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार