प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर ही जवानों को संबोधित भी किया।
PM मोदी ने कहा- भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है।
एयरबेस पर PM ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी।
आदमपुर एयरबेस पर PM और जवानों के फोटोज

जवानों के बीच PM मोदी, जवानों ने जय हिंद के नारे लगाए।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे उड़ान भरी और आदमपुर पहुंचे।

प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक आदमपुर एयरबेस पर अधिकारियों और जवानों के बीच रहे।

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई दी।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 56