Home » राजस्थान » कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जयपुर की बेटी:नेकलेस में थी पीएम की फोटो, रुचि गुर्जर ने कहा- मोदी ने बदली भारत की छवि

कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जयपुर की बेटी:नेकलेस में थी पीएम की फोटो, रुचि गुर्जर ने कहा- मोदी ने बदली भारत की छवि

राजस्थान की बॉलीवुड एक्ट्रेस रुचि गुर्जर कांस फिल्म फेस्टिवल-2025

जयपुर की अभिनेत्री रुचि गुर्जर ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। पारंपरिक राजस्थानी पोशाक, अनूठे आभूषण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से सजे हार के साथ रुचि का लुक चर्चा का विषय बना रहा।

अपनी फिल्म ‘लाइफ’ के प्रमोशन के लिए इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंची रुचि ने गोल्डन और रेड थीम में तैयार राजस्थानी लहंगा पहनकर न केवल भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया, बल्कि जयपुर की पारंपरिक कला और आधुनिक फैशन का सुंदर मेल भी दर्शाया।

रुचि की पोशाक को डिजाइनर रूपा शर्मा ने पारंपरिक गोटा-पट्टी, शीशा और जरदोजी कढ़ाई से सजाया, जो जयपुर की शाही विरासत को बखूबी दर्शाता है।
रुचि की पोशाक को डिजाइनर रूपा शर्मा ने पारंपरिक गोटा-पट्टी, शीशा और जरदोजी कढ़ाई से सजाया, जो जयपुर की शाही विरासत को बखूबी दर्शाता है।

डिजाइनर रूपा शर्मा और राम ने दी रुचि के लुक को शाही छटा रुचि गुर्जर के कांस लुक को राजस्थान की दो प्रतिष्ठित हस्तियों ने साकार किया। प्रसिद्ध डिजाइनर रूपा शर्मा ने पारंपरिक गोटा-पट्टी, शीशा और जरदोजी कढ़ाई से सजा लहंगा तैयार कर जयपुर की शाही विरासत को जीवंत किया। वहीं डिजाइनर राम द्वारा डिजाइन किया गया बंधनी दुपट्टा, जिसमें जरीबारी और गोटा पट्टी का खूबसूरत संयोजन था, ने पोशाक की भव्यता को और निखार दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से सजे हार के साथ रुचि का यह लुक चर्चा का विषय बना रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से सजे हार के साथ रुचि का यह लुक चर्चा का विषय बना रहा।

पीएम मोदी की तस्वीरों वाले जड़ाऊ हार ने बटोरी सुर्खियां रुचि गुर्जर के कांस लुक में सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से सजे जड़ाऊ हार की रही, जिसने फैशन को देशभक्ति से जोड़ दिया। राजस्थानी बोलड़े से सजे माथे के साथ उनका यह पारंपरिक लुक खास आकर्षण का केंद्र बना।

रुचि ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को नए आयाम दिए हैं। मैं उस गर्व को अपने पहनावे के माध्यम से दुनिया के सामने लाना चाहती थी। यह हार महज एक आभूषण नहीं, बल्कि शक्ति, दृष्टि और भारत के वैश्विक उदय का प्रतीक है।

रुचि गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को नए आयाम दिए हैं।
रुचि गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को नए आयाम दिए हैं।

जयपुर से कांस तक का सफर जयपुर की रहने वाली रुचि गुर्जर ने मुंबई में एक्टिंग में अपनी पहचान बनाई और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा और संस्कृति की प्रतिनिधि बनकर उभरी हैं। कांस जैसे मंच पर उनका यह पारंपरिक और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत लुक निस्संदेह भारत के सौंदर्य और वैचारिक समृद्धि को वैश्विक जगत में उजागर करने वाला है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार