Home » राजस्थान » क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पहुंचे रणथम्भौर:अपने दोस्तों के साथ बाघिन ऐरोहेड, रिद्धी व उसके शावकों के दीदार किए

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पहुंचे रणथम्भौर:अपने दोस्तों के साथ बाघिन ऐरोहेड, रिद्धी व उसके शावकों के दीदार किए

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व देश की सबसे अच्छे टाइगर रिजर्व में शुमार है। यहां आसानी से होने वाली टाइगर साइटिंग की बड़ी बड़ी हस्तियां मुरीद हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर व किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल हो गया है।

सफारी के दौरान श्रेयस अय्यर।
सफारी के दौरान श्रेयस अय्यर।

।रणथम्भौर में दोस्तों के साथ लिया टाइगर सफारी का आनंद

क्रिकेटर व किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने दोस्त शंशाक सिंह, नेहरू वडेरा, सूर्यांश शेंडगे, प्रियांशु आर्य और वयस्क विजय के साथ रणथम्भौर पहुंचे। अपनी दो दिन की निजी यात्रा के दौरान श्रेयस अय्यर ने दो दिन रणथम्भौर में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया। उन्होंने रणथम्भौर में 19 मई शाम की पारी में व 20 मई सुबह की पारी में रणथम्भौर में टाइगर सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने रणथम्भौर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा और बाघिन को अठखेलियां करते हुए देखा।

सफारी के दौरान सेल्फी लेते अय्यर।
सफारी के दौरान सेल्फी लेते अय्यर।

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को रणथम्भौर के जोन नंबर दो बाघिन रिद्धी व उसके शावकों और बाघिन ऐरोहेड के शावकों के दीदार हुए। यहां बाघिन को अठखेलियां करते देखकर अय्यर खासे रोमांचित नजर आए। इस दौरान उन्होंने बाघिन की अठखेलियों को अपने कैमरे में भी कैप्चर किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यहां सचिन तेंदुलकर सहित कई नामी गिरामी हस्तियां टाइगर सफारी कर चुकी हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार