*सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई*
*टोंक शहर में बिजली चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*
*282 मामले पकडकर लगाया करीब 1 करोड़ का जुर्माना*
*दैनिक सक्सेस मीडिया जयपुर सुनील शर्मा*
टोंक में बड़ी संख्या में बिजली चोरी होने की गोपनीय सूचना पर सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 21 मई 2025 (प्रातःकाल) को टोंक शहर में विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान टीमों द्वारा करीब 300 जगहों पर छापे मारे गये,जिसमें 282 परिसरों में उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं को मौके पर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर करीब 1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।
उक्त अभियान में सतर्कता शाखा से जयपुर मुख्यालय सहित सवाई माधोपुर, बूंदी,टोंक से विभिन्न 10 टीमों का गठन किया गया था तथा पवस शाखा से के. एल.पटेल,अधीक्षण अभियंता (पवस), टोंक द्वारा भी उपखण्ड ए-प्रथम टोंक, ए-द्वितीय टोंक,ए-प्रथम निवाई,ए-द्वितीय निवाई,डिग्गी,मालपुरा,दूनी,उनियारा व टोडारायसिंह से 10 सहायक अभियंताओं (पवस) को नियुक्त किया गया था।सतर्कता व पवस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर उक्त बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।टीमों द्वारा टोंक शहर के विभिन्न कॉलोनियों / क्षेत्रों में विद्युत चोरीकर्ताओं को चिन्हित किया जाकर,उनके परिसरों की गहन सतर्कता जांच की गयी,जिसमें मौके पर 282 उपभोक्ता,गैर उपभोक्ता विद्युत का अनाधिकृत उपभोग विद्युत चोरी से करते पाये गये,जिसपर टीमों द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही करते हुए,मौके के फोटोग्राफ्स लिये जाकर,दोषियों के विरूद्ध 282 वीसीआर भरी एवं जाकर राशि करीब 1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। अभियान के दौरान थानाधिकारी,विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना,जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण,टोंक,बूंदी व सवाई माधोपुर भी मौके पर स्वयं मय वाहन उपस्थित रहे।
सभी गठित टीमों की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस सहयोग प्राप्त करने के लिए अनुराग लाटा उप अधीक्षक पुलिस (सतर्कता) जयपुर डिस्कॉम जयपुर को नोडल ऑफिसर बनाया गया था।इसी प्रकार सभी टीमों से निरन्तर सम्पर्क में रहकर अभियान की पूर्ण मॉनिटरिंग किये जाने हेतु विजय सिंह मीना,अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) टॉक को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया था।
सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि टीमों द्वारा मौके से सभी विद्युत मीटरों व अवैध केबिलों को जब्त किया जाकर, उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये हैं।संबंधित सतर्कता अधिकारियों द्वारा जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं/गैर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।जुर्माना राशि तय समय में जमा नहीं करवाने पर,विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।विद्युत चोरो की धरपकड़ हेतु विशेष सतर्कता जांच अभियान आगे भी चलाया जावेगा।






