भोपाल में रायसेन रोड पर छात्रों से भरी बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते बस के पीछे के दोनों टायर निकल गए। बस असंतुलित हो गई, जिससे उसमें सवार सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस बस में हादसा हुआ वह महाराष्ट्र पासिंग (MH34AB8055) है।
हादसा बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ जब आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट के 16 स्टूडेंट्स बस से कॉलेज जा रहे थे। 5 घायल छात्रों को फौरन अयोध्या नगर स्थित एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में तेजी से कंपन हुआ और फिर जोरदार आवाज के साथ टायर अलग हो गए। कई छात्र सीटों से उछलकर गिर पड़े।
देखिए हादसे की 3 तस्वीरें-



बस ड्राइवर बोला- ट्रक का हुक पिछले टायरों में फंसा मामले में बिलखिरिया थाने में एफआईआर कराई गई है। रिपोर्ट में बस ड्राइवर ने कहा कि एक डंपर चालक ने यूटर्न लेने के लिए बस के सामने से अचानक मोड़ दिया। जिसमें उसके बंफर के हुक में पिछला टायर फंस गया। जिसके बाद पिछले टायर निकल गए और बस वहीं खड़ी रह गई।
