Home » राजस्थान » जयपुर में इंजीनियरिंग स्टूडेंट का किडनैप:शोर सुनकर लोगों ने किया पीछा, चलती कार से धक्का देकर फेंका

जयपुर में इंजीनियरिंग स्टूडेंट का किडनैप:शोर सुनकर लोगों ने किया पीछा, चलती कार से धक्का देकर फेंका

जयपुर में इंजीनियरिंग स्टूडेंट के किडनैपिंग का मामला सामने आया है। शोर सुनकर लोगों के पीछा करने पर किडनैपर ने चलती कार से इंजीनियरिंग स्टूडेंट को धक्का देकर रोड पर फेंक दिया। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित स्टूडेंट ने किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर कार को जब्त किया है।

एएसआई घनश्याम ने बताया- बारां के अटरू निवासी प्रिंस मीणा (18) का किडनैप हुआ था। वह शिवदासपुरा में श्रीराम की नंगल में किराए से रहता है। वह प्राइवेट कॉलेज में इंजीनयिरिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। शाम करीब 7 बजे वह गोनेर मोड़ से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी। उसमें बैठे दो लड़कों ने जरुरी काम होने की बताकर बात करने के लिए मोबाइल मांगा। बात करने की जगह मोबाइल को लेकर बैठ गए। मोबाइल मांगने पर दोनों लड़कों ने मारपीट कर कार में डालकर उसका किडनैप कर लिया।

किडनैप कर ले जाने के दौरान चलती कार से प्रिंस मीणा ने शोर मचाया। मदद के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने कार का पीछा किया। लोगों को पीछा लगा देखकर किडनैपर ने चलती कार से प्रिंस को धक्का देकर रोड पर फेंक दिया। लोगों ने पीछा कर घेराबंदी कर कार को पकड़कर रुकवा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर कार को जब्त किया। किडनैपिंग में पकड़े आरोपी मोहित मीणा और उसके नाबालिग दोस्त ने पूछताछ में मौज-मस्ती के लिए रुपए वसूली के लिए किडनैप करना बताया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर