Home » राजस्थान » जयपुर में शराब सेल्समैन पर करनी थी फायरिंग, दो अरेस्ट:भरतपुर से अवैध हथियार लेकर आए, अनबन के कारण लेना था बदला

जयपुर में शराब सेल्समैन पर करनी थी फायरिंग, दो अरेस्ट:भरतपुर से अवैध हथियार लेकर आए, अनबन के कारण लेना था बदला

जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने शराब सेल्समैन पर फायरिंग से पहले ही दो बदमाश को पकड़ा है। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अरेस्ट किए दोनों बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ में अनबन के चलते बदलना लेने के लिए भरतपुर से अवैध हथियार लाना कबूल किया है।

डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया- आर्म्स एक्ट में आरोपी राहुल मीणा (27) पुत्र रतन प्रकाश और राहुल साहू (26) पुत्र रामवतार साहु निवासी उनियारों का रास्ता नाहरगढ़ रोड को अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल अविनाश को सूचना मिली कि नाहरगढ़ इलाके में हथियारबंद दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना पर घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को धर-दबोचा।

तलाशी में उनके पास एक देसी कट्टा और 8 कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों आरोपी राहुल मीणा और राहुल साहू को अरेस्ट कर अवैध हथियार जब्त कर लिए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राहुल मीण की शराब की दुकान के सेल्समैन विकास से अनबन चल रही है। जिस पर फायर करने के मकसद से अवैध हथियार व कारतूस भरतपुर के बिलोट गांव निवासी मुनेन्द्र सिंह उर्फ मन्नू से लाया है। आरोपी राहुल मीणा के खिलाफ लूट व आर्म्स एकट के दो प्रकरण नाहरगढ़ थाने में पूर्व में दर्ज है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर