Home » अंतर्राष्ट्रीय » भीषण गर्मी को देखते हुए डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कई स्थानों पर किया औचक निरीक्षण

भीषण गर्मी को देखते हुए डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कई स्थानों पर किया औचक निरीक्षण


भीषण गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर ने जलदाय विभाग,अन्नपूर्णा रसोई,अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों का किया औचक निरीक्षण

न्यूज इन राजस्थान डीग/जयपुर(सुनील शर्मा)
जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग उत्सव कौशल बुधवार व गुरुवार को कुम्हेर उपखंड के दौरे पर रहे।आम जनता तक प्रशासन के लाभ को पहुंचाने की मंशा से उन्होंने रात्रि विश्राम पंचायत ट्रेनिंग सेंटर बैलारा में किया।

*तमरेर व बोरई में किया गया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्यों का निरीक्षण*

जिलेवासियों को मौसमी बीमारियों से निजात दिलाने,पर्याप्त पेयजल सुनिश्चित करने,विद्युत आपूर्ति,सर्वोतम पोषण, छायादार शेड,वृक्षारोपण व वृक्षरक्षण सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर ने कुम्हेर उपखंड के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय,उप जिला चिकित्सालय,जेवीवीएनएल कार्यालय, पंचायत समिति,अन्नपूर्णा रसोई,बस स्टैंड प्याऊ,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य तमरेर व बोरई,मांढ़ेरा नर्सरी सहित अन्य राजकीय कार्यों एवं स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सुविधाओं को दुरुस्त रखने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

*आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की नींव है-डीएम*

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र कुम्हेर एवं गुरुवार को प्रातःही नगला मांझी के आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर द्वारा बच्चों को मिल रही पोषण,स्वास्थ्य जांच एवं विकासात्मक गतिविधियों की स्थिति का जायजा लिया गया।उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिये।साथ ही उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की नींव है,यही से बच्चों में शिक्षा,संस्कार एवं स्वच्छता का उदय होता है।आंगनवाड़ी केंद्र में निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन व हाइट को लेकर उनकी पोषण स्थिति की जानकारी ली।साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मौसम के अनुकूल व पौष्टिक आहार लेना चाहिए।बच्चे एक ही तरह के आहार के बजाय विभिन्न प्रकार के पोष्टिक आहार के प्रति आकर्षित होते हैं।माताएं अपने बच्चों को पौष्टिक व मौसमी फल सब्जियों से भरपूर आहार सलाद दूध इत्यादि सही मात्रा व रुचि पूर्ण तरीके से बना कर दें,ताकि बच्चे भोजन की सही आदतों के प्रति आकर्षित हो।

*स्वच्छ वातावरण रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी*

आगामी मानसून के दृष्टिगत श्री कौशल ने मांढ़ेरा के नर्सरी का निरीक्षण किया और डीग जिले में हरियालो राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए पौधों की इन्वेंटरी को देख स्वस्थ,मजबूत और रोग-मुक्त पौधों के संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान स्वच्छता एवं पौधारोपण में देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील कि की वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें। साथ ही, स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हुए पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लें।

*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार आमजन को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाए*

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार आमजन को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कुम्हेर बस स्टेंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।कुम्हेर बस स्टेंड पर ही नगर पालिका द्वारा संचालित प्याऊ का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान मटकों को साफ रखने,ठंडा पानी सुनिश्चित करने एवं छायादार बैठक व्यवस्था प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।श्री अन्नपुर्णा रसोई संचालकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाते हुए पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। भोजन का मेन्यू उचित स्थान पर प्रदर्शित करते हुए स्वच्छ पानी,बिजली,मौसम के अनुसार सब्जी,बर्तन धोने की जगह सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

*फील्ड में रहकर करें आमजन की समस्याओं का समाधान*

इस अवसर पर कुम्हेर में जेवीवीएनएल कार्यालय एवं पीएचईडी कार्यालय का निरीक्षण किया गया।गर्मी के मौसम में हेल्पलाइन नंबर सुचारू रखने,निरंतर फील्ड में विजिट करने,अवैध कनेक्शन काटने, नियमित रूप से पानी व विद्युत सप्लाई प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उप स्वास्थ्य केंद्र चुल्हेरा व दिदावली एवं उप जिला चिकित्सालय कुम्हेर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने,गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधा देने तथा पर्याप्त दवाइयां रखने के निर्देश दिए गए।जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने विशेष रूप से आगामी मॉनसून को लेकर पूर्व में जलभराव की समस्या को देखते हुए तैयारियां पूरी रखने को कहा है।

*जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें अधिकारी*

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य तमरेर व बोरई का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया।कलेक्टर कौशल ने अभियान के तहत प्रस्तावित कार्यों व परियोजनाओं  में जल ग्रहण संरचनाओं का निर्माण, पारंपरिक जल स्त्रोतों की मरम्मत एवं रख रखाव,भू -जल रिचार्ज के लिए वर्षा जल का संग्रहण करने वाले कार्य कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कराये जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता व उपयोगिता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये।इस दौरान कलेक्टर द्वारा पंचायत समिति कुम्हेर का भी निरीक्षण किया गया।उन्होंने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण,कार्यों की प्रगति, और संबंधित अधिकारियों से कार्यों के बारे में आवश्यक जानकारी ली।उन्होंने विशेष रूप से राजस्व प्रकरणों के निस्तारण,आमजन की परिवेदनाओं के समयबद्ध निराकरण और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर