Home » राजस्थान » अजमेर में अब एलिवेटेड रोड का नाम रामसेतु:स्पीकर देवनानी के निर्देश पर नामकरण, ब्रिज के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग

अजमेर में अब एलिवेटेड रोड का नाम रामसेतु:स्पीकर देवनानी के निर्देश पर नामकरण, ब्रिज के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग

अजमेर शहर के यातायात के लिए संजीवनी बने एलिवेटेड रोड का नाम अब रामसेतु होगा। विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर रामसेतु नामकरण को मंजूरी दी गई है। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नए नाम को हरी झंडी दी।

देवनानी ने पिछले दिनों संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा को एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर रामसेतु करने के निर्देश दिए थे। यह रोड अजमेर के प्रमुख स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड एवं नसियां रोड के ऊपर से गुजरता है। अजमेर में पूर्व में एकमात्र स्टेशन रोड मुख्य मार्ग होने से दिनभर जाम के हालात रहते थे। एलिवेटेड रोड बनने के बाद शहर को इस ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है। रामसेतु शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ता है।

एडीए कराएगा रामसेतु का सौन्दर्यीकरण

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने एडीए को निर्देश दिए है कि रामसेतु का सौन्दर्यीकरण कराया जाए। इसके तहत ब्रिज के ऊपर और नीचे की ओर विशेष लाइटिंग की जाएगी। यहां मार्ग संकेतक भी लगाए जाएंगे। इसी प्रकार व्यापारियों की सुविधा एवं मार्केट में आने वाले शहर के लोगों की सुविधा को देखते हुए रामसेतु के नीचे की ओर दोपहिया वाहनों की पार्किंग भी विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्पीकर के निर्देश पर पहले भी बदले नाम

विधानसभाध्यक्ष के निर्देश पर अजमेर में राष्ट्रीय गौरव को अग्रणी रखने के अभियान के अंतर्गत पूर्व में भी विभिन्न भवनों के नाम बदले गए हैं। इसके तहत आरटीडीसी के होटल खादिम का नाम बदलकर अजमेर होटल, फॉयसागर झील का वरुण सागर और स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल गेस्ट हाउस का नाम बदलकर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर