जयपुर में सहेली के भाई के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। शिकंजी में नशा मिलाकर पिला आरोपी ने रेप किया। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। झोटवाड़ा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (झोटवाड़ा) राजेन्द्र सिंह शेखावत कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- हरमाड़ा की रहने वाली 23 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सहेली का भाई होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले मिलने पर आरोपी ने अपने साथ उसकी फोटो खींची। इसके बाद से लगातार आरोपी उसे कॉल कर बात करने लगा। बार-बार कॉल कर मिलने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर अपनी बहन से कॉल करवाकर मिलने का दबाव बनाया। मिलने जाने पर वह भवानी निकेतन के पास एक क्वार्टर में ले गया।
वहां किसी के नहीं होने के बारे में पूछने पर आस-पड़ोस में गए होना बताया। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे शिकंजी पीने के लिए दी। शिकंजी में नशा मिला होने के कारण पीते ही बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसके अश्लील फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए। होश आने पर विरोध करने पर धमकाया। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर दोबारा मिलने का दबाव बनाने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
