राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने बीकानेर प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठकें लीं।बैठक में उद्योग व अन्य संबंधित विभागों की प्रगति और योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
औद्योगिक विभाग की समीक्षा बैठक में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यह स्पष्ट किया कि बीकानेर के औद्योगिक विकास को गति देने औद्योगिक क्षेत्रों तक गैस पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी।इससे न केवल स्थानीय उद्योगों को सस्ती और पर्यावरणअनुकूल ऊर्जा सुलभ होगी, बल्कि नई औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यह भी कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान औद्योगिक,पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।
बैठकों में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करें और जनता से संवाद बनाकर पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि विकास सिर्फ फाइलों में नहीं, lजमीन पर दिखना चाहिए।हमारी प्राथमिकता है तेज़ गति, गुणवत्तापूर्ण कार्य और जनता को सीधा लाभ।
