Home » अंतर्राष्ट्रीय » कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास रंग लाए

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास रंग लाए

सुमेरपुर, पाली । सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत जी के प्रयासों से सुमेरपुर ब्लॉक के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) – बामनेरा, बासांत, दुजाना और पावा – के लिए नए भवन स्वीकृत हुए हैं।
इन चिकित्सालयों के वर्तमान भवन जर्जर हो चुके थे ।मरीजों एवं चिकित्साकर्मियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा नए भवनों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए, कैबिनेट मंत्री श्री कुमावत ने इस मामले को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा।इसी के परिणाम स्वरूप नए भवनों के निर्माण के लिए आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इन नवीन भवनों के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार आएगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त ये भवन मरीजों को बेहतर और आरामदायक वातावरण प्रदान करेंगे,एम। साथ ही चिकित्साकर्मियों को भी अधिक कुशलता से कार्य करने में सहायक होंगे। प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए ₹159.00 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, (कुल 6.36 करोड़ )जिससे यह सुनिश्चित होगा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।
इस पर श्री जोराराम जी कुमावत ने कहा कि “क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इन नए भवनों के बनने से सुमेरपुर ब्लॉक के दूर-दराज के गांवों के लोगों को भी आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।” उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।
स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और कैबिनेट मंत्री श्री कुमावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि नए भवनों के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा मिलेगी और लोगों को इलाज के लिए दूर शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
इन नवीन भवनों का निर्माण वर्ष 2025-26 में पूरा होने की संभावना है।जिससे क्षेत्र के लोगों को जल्द ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। यह विकास सुमेरपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर