Home » राजस्थान » जयपुर पश्चिम की एचपीसीएल कम्पनी के पाईप लाईन से तेल चोरी के संबंध में बडी कार्यवाही

जयपुर पश्चिम की एचपीसीएल कम्पनी के पाईप लाईन से तेल चोरी के संबंध में बडी कार्यवाही

जयपुर सुनील शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 06.06.25 को एचपीसीएल अधिकारियों द्वारा डीसीपी वेस्ट ऑफिस में पाइपलाइन से डीजल चोरी की संभावना का परिवाद इस आशय से दिया कि अज्ञात लोगों द्वारा अज्ञात जगह से चोरी हो रही है, क्योंकि पाइपलाइन का प्रेशर कम हो रहा है।उक्त आसुचना पर एचपीसीएस से तेल चोरी को पकडने के लिये आलोक सिंघल अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन में हेमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त बगरू निर्देशन में मोतीलाल शर्मा थानाधिकारी बगरू व गणेश सैनी प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम को एचपीसीएल कम्पनी के कर्मचारीयों के द्वारा प्राप्त आसुचना के संबंध में सुचित कर उचित एंव त्वरित कार्यवाही करके हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुये प्राप्त आसुचना के आधार पर और सुदृढ फिल्ड वर्क का प्रदर्शन करते हुये थाना ईलाका बगरू में मणीपाल युनिर्वसिटी के पास एक कालोनी के मकान से सुरंग बनाकर एचपीसीएल कम्पनी की पाईप लाईन में छेद कर वाल्व लगाकर तेल चोरी के आरोप में राजेश उरांग पुत्र बिदू उरांग उम्र 45 वर्ष जाति सासोरेमी निवासी गांव हाटीअली धीरांग पोस्ट दिगोलिया पुलिस थाना टंगरवाट जिला डिब्रुगढ आसाम को मोके पर दस्तयाब किया गया जिसका मुकदमा एटीएस/एसओजी में दर्ज किया जा रहा है।आरोपी से तेल चोरी में अन्य सहयोगियों एंव प्रकरण के संबंध में अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही विवरण

प्राप्त दिशा निर्देशानुसार टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुये गठीत टीम द्वारा प्राप्त आसुचना के संबंध में अलग-अलग टीमों में बांटकर आसुचनायें एकत्रित कि गयी।चूंकि लाईन काफी लम्बी होने के कारण टीमों द्वारा अलग-अलग ईलाके में सुदृढ फिल्ड वर्क करते हुये पुरी लाईन के आसपास के मकानो आदि में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।टीम द्वारा एचपीसीएल कंपनी की पाइपलाइन के आसपास में नए बने मकानों का चिन्हीकरण किया गया।साथ ही पाइपलाइन के आसपास के ऐसे मकान का भी चिन्हीकरण किया गया जिनमें कुछ दिन पहले ही आकर किराएदार रहने लगे हैं।टीम द्वारा ऐसे संदिग्ध मकान के आसपास में वाहनों का आना-जाना संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में आसूचना एकत्रित की गई।पूर्व में इस प्रकार की वारदात में सम्मिलित चालनशुदा व संदिग्ध व्यक्तियों का डाटा एकत्रित कर उनके मूवमेंट आदि के बारे में गोपनीय तरीके से सूचनाएं एकत्रित की गई।टीम ने लगातार 3 दिन का अभियान के दौरान कई किलोमीटर में रैकी व तलाशी की गयी।डीएसटी प्रभारी गणेश की टीम ने पिछले तीन दिन गहन आसूचना जुटाकर थाना ईलाका बगरू में मणीपाल युनिर्वसिटी के पास एक कालोनी के मकान से सुरंग बनाकर एचपीसीएल कम्पनी की पाईप लाईन में छेद कर वाल्व लगाकर तेल चोरी की जगह की पहचान की गयी।जिसमे बगरू थाने को मौके पर बुलाया गया है और टीम द्वारा दबिश मकान देकर मौके से राजेश उरांग पुत्र बिदू उरांग उम्र 45 वर्ष जाति सासोरेमी निवासी गांव हाटीअली धीरांग पोस्ट दिगोलिया पुलिस थाना टंगरवाट जिला डिब्रुगढ आसाम को दस्तायाब किया गया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये।आरोपी से पुछताछ जारी है और एटीएस एसओजी में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।मौके पर चोरी किये तेल से भरे ड्रम और एक पिकअप बरामद कि गयी है।सुंरग खोदने के औजार भी बरामद किये गये।जिनकी जप्ती आदि कि प्रकिया जारी है।

उक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह काम श्रवण सिंह उर्फ सरदार पुत्र रणजीत सिंह जाति जट सरदार निवासी गुरू नानक विहार दिल्ली और उसके साले धर्मेंद्र वर्मा उर्फ रिंकू के द्वारा करवाया जा रहा है।इसमें उसके अन्य साथी भी सम्मिलित है।जिनकी तलाश जारी है।श्रवण सिंह उर्फ सरदार और साथीयों पर पूर्व भी 27/2008 मांग्लीयावास अजमेर,22/2008 व 23/2008 अराई थाना अजमेर 15/2011 भोंडसी गुडगाव हरियाणा, 146/2012 बहमपुरी जयपुर, 314/2012 चाकसु जयपुर दक्षिण, 453/13 व 28/2015 शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण,16/2014 बवाना आउटर दिल्ली,558/2014 प्रतापनगर जयपुर पुर्व,12/2015 बाल्यावाली भटींडा पंजाब अजमेर वर्ष 2011 547/2015 थानेसर कुरुक्षेत्र हरियाणा 578/2019 हरमाड़ा थाना जयपुर पश्चिम में व 160/2021 कालवाड़ थाना जयपुर में एंव अन्य जिलों में भी में एचपीसीएल की पाइपलाइन से तेल चुराने के मुकदमे दर्ज हुए हैं प्रकरण के संबंध में आरोपी से उसके अन्य सहयोगीयों के संबंध में व कितने दिन से आरोपियों द्वारा तेल चारी कि जा रही है।आदि के संबंध में अनुसंधान जारी है।

दस्तयाब मुल्जिम का नाम पता

राजेश उरांग पुत्र बिदू उरांग उम्र 45 वर्ष जाति सासोरेमी निवासी गांव हाटीअली धीरांग पोस्ट दिगोलिया पुलिस थाना टंगरवाट जिला डिब्रुगढ आसाम सम्पुर्ण कार्यवाही में राकेश कुमार कानि 3879 डीएसटी जयपुर पश्चिम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

गठित टीम

गणेश सैनी प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम,मोतीलाल थाना प्रभारी पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम,भोपाल उनि पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम,देवेन्द्र कानि 7714 पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम,रविन्द्र कानि 12337 पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम,सीताराम कानि 12438 हाल पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम,राकेश कुमार कानि 3879 डीएसटी जयपुर पश्चिम,दिनेश शर्मा हैड कानि 2174 तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर