Home » राजस्थान » -मुंडियारामसर-बेगस रूट पर नई बस सेवा का शुभारंभ, जनता ने जताया कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार

-मुंडियारामसर-बेगस रूट पर नई बस सेवा का शुभारंभ, जनता ने जताया कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक और महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत हुई है। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सराहनीय प्रयासों से मुंडियारामसर-बेगस के लिए बस सेवा शुरू की गई है। इस बस सेवा के तहत अब हर घंटे बस उपलब्ध होगी, जिससे आमजन को सफर में पहले से अधिक आराम और सहूलियत मिलेगी। इन दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को शहर से सुगम, सुलभ और नियमित यातायात की सुविधा प्राप्त होगी। यह पहल न केवल आमजन की दैनिक यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि छात्रों, कामकाजी लोगों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी राहतदायक सिद्ध होगी। झोटवाड़ा की जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की इस प्रशंसनीय और जनहितैषी पहल के लिए हार्दिक आभार जताया है।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, यह बस सेवा ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को शहर से बेहतर और नियमित संपर्क मिलेगा, जिससे न केवल आवाजाही सरल होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और शिक्षा क्षेत्र को भी गति मिलेगी। बस सेवा के शुभारंभ पर ग्रामवासियों ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और इस पहल को ग्रामीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, जनता की ज़रूरतें हमारी प्राथमिकता हैं। हम प्रयासरत हैं कि गांव और शहर के बीच की दूरी सिर्फ किलोमीटरों में न घटे, बल्कि सुविधाओं के स्तर पर भी संतुलन बने। इस बस सेवा से खासकर विद्यार्थियों, बुजुर्गों, किसानों और दैनिक यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार