घाटोल थाना पुलिस ने महिला से सोने का हार लूटने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लूटा गया हार भी बरामद कर लिया गया है। घटना 6 मई 2025 की शाम करीब 7.30 बजे की है। गणेश डामोर निवासी हानगड़ा झरकनिया ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी पत्नी मंगली के साथ मोटरसाइकिल से किसी की शादी में बड़ी पड़ाल जा रहे थे।
पत्थर उठा कर धमकाया, हार मांगा
रास्ते में नाले के पास चार लड़के एक मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने उनकी बाइक रुकवाई। पत्थर उठाकर धमकाया कि पत्नी के गले का सोने का हार नहीं दिया तो जान से मार देंगे। डर के कारण पत्नी से हार लूट लिया और भाग गए।
इस घटना के बाद एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देश पर थानाधिकारी निर्भय सिंह राणावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीमें बना कर पकड़ा, माल बरामद
पुलिस टीम में मेघराज, नारायणलाल हैड कॉन्स्टेबल और मोहित कॉन्स्टेबल शामिल थे। जांच में पंकज पुत्र हरीश चरपोटा निवासी झरी कुंडा, विश्राम पुत्र छगनलाल निवासी निचला घंटाला और पंकज को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे पूछताछ में उन्होंने बताया कि लूटा गया हार कमलेश पुत्र छगनलाल निवासी देवलिया पाड़ा खेरडाबरा थाना भूगडा के पास है। कमलेश को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटा गया सोने का हार बरामद हुआ।
सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को भी डिटेन किया गया है। उससे पूछताछ और जांच जारी है।
