केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा तय हो गया है। शाह 17 जुलाई को जयपुर आएंगे। वे जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केन्द्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन आयोजित हो रहा है।
अमित शाह बतौर सहकारिता मंत्री सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर दिल्ली में 29 मई को सीएम भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें सहकार सम्मेलन में आमंत्रित किया था, साथ ही प्रदेश में पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों की जानकारी दी थी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें आमंत्रित किया था।
संगठनात्मक मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन यह माना जा रहा है कि शाह अपने दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व अन्य पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन के मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित हुए करीब साढ़े चार माह का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक उनकी नई कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो सकी है। मदन राठौड़ कार्यकारिणी के नाम की लिस्ट केन्द्रीय नेतृत्व को भेज चुके हैं। लेकिन वहां से अप्रूव्ल का इंतजार किया जा रहा हैं।
अमित शाह करीब तीन माह पहले जयपुर आए थे। उस समय उन्होने एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की थी।
