Home » राजस्थान » प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने वाला कनिष्ठ सहायक निलंबित:जियो-टैगिंग के लिए मांगे थे 1000 रुपए, सामने आया ऑडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने वाला कनिष्ठ सहायक निलंबित:जियो-टैगिंग के लिए मांगे थे 1000 रुपए, सामने आया ऑडियो

बूंदी में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने के मामले में एक कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया है। बलवन पंचायत में तैनात कनिष्ठ सहायक राजेश बैरागी ने एक लाभार्थी से आवास की जियो-टैगिंग के लिए 1000 रुपए की मांग की थी।

केशोरायपाटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने राजकार्य में लापरवाही के आरोप में बैरागी को निलंबित किया है। उन्हें केशोरायपाटन पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में बैरागी आवास की जियो-टैगिंग के बदले पैसों की मांग करते सुने जा सकते हैं। ऑडियो में वह ऊपर के कर्मचारियों को भी पैसे देने की बात कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बैरागी के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर