Poola Jada
Home » राजस्थान » महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में जेडीए ने की कार्रवाई

महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में जेडीए ने की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-8 में ग्राम जोतड़ावाला में रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम जोतड़ावाला में करीब 01 कि.मी.एरिया में रोड़ सीमा पर अतिक्रमण कर अत्यधिक लम्बाई में बनाये गये चबूतरें, रैम्प व टीनषेड़, मिट्टी, मलबा, पत्थर डालकर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त करवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बस्सी, गुढ़ाचक,मैन हाईवे के पास,जिला जयपुर में करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम,तृतीय,प्रवर्तन अधिकारी जोन-08,13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते,लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर