Home » राजस्थान » चोरी का डंपर गुजरात से बरामद:कोटपूतली में 7 जुलाई को हुआ था चोरी, दाहोद से ड्राइवर को पकड़ा

चोरी का डंपर गुजरात से बरामद:कोटपूतली में 7 जुलाई को हुआ था चोरी, दाहोद से ड्राइवर को पकड़ा

कोटपूतली के सरूण्ड थाना पुलिस ने डंपर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के अनुसार, खेड़ा निहालपुरा के डुंगा की ढ़ाणी निवासी मोहन लाल गुर्जर का डंपर चोरी हुआ था।

मोहन लाल ने 9 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को उन्होंने अपना डंपर (नंबर आरजे 32 जीई 1558) आरके स्टोन क्रेशर पर खड़ा किया था। 7-8 जुलाई की रात को अज्ञात चोर इसे चुरा ले गए।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास और दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पता चला कि डंपर हरियाणा होते हुए गुजरात की तरफ गया है।

गुजरात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दाहोद जिले के कथवाड़ा में डंपर को ड्राइवर सहित पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद सद्दीक (40) के रूप में हुई है। वह हरियाणा के नूंह जिले के थाना नगीना क्षेत्र के खानपुर का रहने वाला है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार