Poola Jada
Home » राजस्थान » थार और ईवी कार की आमने-सामने की टक्कर:गड्ढे से गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ा, एक महिला गंभीर घायल

थार और ईवी कार की आमने-सामने की टक्कर:गड्ढे से गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ा, एक महिला गंभीर घायल

सीकर के लोसल में सीकर-डीडवाना स्टेट हाईवे पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश में दो गाड़ियां आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

थार गाड़ी तो करीब 50 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस से लोसल के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। एक महिला को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया।

क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाती हुई क्रेन।

जानकारी अनुसार- थार गाड़ी डीडवाना से लोसल की ओर आ रही थी। जबकि ईवी कार लोसल से डीडवाना की ओर जा रही थी। संजू कॉलेज के पास सड़क पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में दोनों गाड़ियां अनियंत्रित हो गईं और आपस में टकरा गईं।

हादसे में थार में सवार नागौर जिले के दुगोली गांव की सलीमा बानो (70) गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हादसे की सूचना मिलते ही लोसल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से थाने ले गई।

सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन हो रहे हादसों से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति को जल्द ठीक नहीं किया गया तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर