जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर में उप महानिरीक्षक पुलिस (DIG) के पद पर नवपदस्थापित राहुल कोटोकी (DIG) ने आज विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि कोटोकी एक अनुभवी और कुशल पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें प्रशासनिक कार्यों और कानून व्यवस्था बनाए रखने का व्यापक अनुभव है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और कार्य प्रणाली की समीक्षा की।
इस अवसर पर कोटोकी ने कहा कि वे जयपुर विकास प्राधिकरण में पारदर्शिता, अनुशासन और जनहित के प्रति उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 87





