Home » राजस्थान » जयपुर में घर में घुसकर महिला की चेन लूटी, VIDEO:हेलमेट पहनकर आया था बदमाश, गले पर झपट्‌टा मारा तो गिर पड़ीं बुजुर्ग

जयपुर में घर में घुसकर महिला की चेन लूटी, VIDEO:हेलमेट पहनकर आया था बदमाश, गले पर झपट्‌टा मारा तो गिर पड़ीं बुजुर्ग

जयपुर में घर में घुसकर बदमाश ने 70 साल की बुजुर्ग महिला की सोने की चेन लूट ली। महिला पोर्च में कपड़े सुखा रही थीं। मेन गेट खोलकर हेलमेट पहना बदमाश चुपचाप घर के अंदर घुसा।

उसने पीछे से महिला के गले पर झपट्टा मारा। झटके से चेन तोड़ ली। छीनाझपटी में महिला नीचे गिर पड़ीं। बदमाश टूटी हुई आधी चेन लेकर फरार हो गया। मामला ट्रांसपोर्ट नगर की सेठी कॉलोनी का बुधवार दोपहर 1:30 बजे का है।

ट्रांसपोर्ट थाना SHO अरुण कुमार ने बताया- सेठी कॉलोनी निवासी शकुंतला जैन (70) के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। पीड़ित परिवार ने CCTV फुटेज के आधार पर चेन स्नेचिंग की शिकायत दी है। FIR दर्ज कर ली है।

जांच में सामने आया है कि बदमाश बिना नंबर की पल्सर बाइक पर आया था। CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।

SHO ने बताया- दोपहर करीब 1:30 बजे शकुंतला जैन घर के पोर्च में कपड़े सुखा रही थीं। इस दौरान मेन गेट खोलकर हेलमेट पहना बदमाश घर के अंदर आया।

धीमे-धीमे बिना हलचल किए पोर्च में महिला के पीछे आकर खड़ा गया। गले में पहनी सोने की चेन तोड़ने के लिए झपट्टा मारा। महिला ने विरोध किया। चेन पकड़ कर शोर मचाया।

बदमाश ने तेजी से झटका मारकर चेन तोड़ ली। बचाव करते समय बुजुर्ग महिला जमीन पर गिरकर घायल हो गईं। बदमाश हाथ लगी आधी चेन को लेकर मौके से फरार हो गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार