आसाम से आई एक युवती से जयपुर में गैंगरेप का मामला सामने आया है। सस्ता रुम दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने उसको धोखा दिया। दो दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। भांकरोटा थाने में पीड़ित युवती ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बगरू) हेमेन्द्र शर्मा कर रहे है।
पुलिस ने बताया- आसाम की रहने वाली 26 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। स्पा में जॉब के दौरान परिचित के जरिए उसे सोनू नाम के युवक के कॉन्टैक्ट नंबर मिले थे। आरोप है कि 7 जुलाई को जयपुर आने पर उसने सोनू नाम के लड़के से कॉन्टैक्ट किया। भांकरोटा इलाके में स्थित होटल में मुलाकात होने पर आरोपी सोनू ने सस्ता रुम दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर 14 जुलाई को आरोपी सोनू ने रुम दिलाने के बहाने उसे मिलने बुलाया।
मिलने जाने पर धोखे से आरोपी उसे अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में ले गया। जंगल में सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर डराया-धमकाया। भांकरोटा थाने में बुधवार दोपहर को पीड़ित युवती ने आपबीती सुनाई। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज कर ली।






