Poola Jada
Home » राजस्थान » आसाम की युवती से जयपुर में गैंगरेप:सस्ता रुम दिलाने का दिया झांसा, तीन दोस्तों ने जंगल में की जबरदस्ती

आसाम की युवती से जयपुर में गैंगरेप:सस्ता रुम दिलाने का दिया झांसा, तीन दोस्तों ने जंगल में की जबरदस्ती

आसाम से आई एक युवती से जयपुर में गैंगरेप का मामला सामने आया है। सस्ता रुम दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने उसको धोखा दिया। दो दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। भांकरोटा थाने में पीड़ित युवती ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बगरू) हेमेन्द्र शर्मा कर रहे है।

पुलिस ने बताया- आसाम की रहने वाली 26 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। स्पा में जॉब के दौरान परिचित के जरिए उसे सोनू नाम के युवक के कॉन्टैक्ट नंबर मिले थे। आरोप है कि 7 जुलाई को जयपुर आने पर उसने सोनू नाम के लड़के से कॉन्टैक्ट किया। भांकरोटा इलाके में स्थित होटल में मुलाकात होने पर आरोपी सोनू ने सस्ता रुम दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर 14 जुलाई को आरोपी सोनू ने रुम दिलाने के बहाने उसे मिलने बुलाया।

मिलने जाने पर धोखे से आरोपी उसे अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में ले गया। जंगल में सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर डराया-धमकाया। भांकरोटा थाने में बुधवार दोपहर को पीड़ित युवती ने आपबीती सुनाई। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज कर ली।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार