Home » राजस्थान » जयपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO:कार में बैठकर आए थे बदमाश, कैश और सामान लूटकर ले गए

जयपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO:कार में बैठकर आए थे बदमाश, कैश और सामान लूटकर ले गए

जयपुर के पेट्रोल पंप पर लाठी-डंडों से हमला करना का मामला सामने आया है। जो पहले पंप पर लूट की वारदात कर चुके थे। कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया तो मौके से चले गए। फिर देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कैश और सामान लूटकर भाग गए। हमले में सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया। वारदातस्थल पर लगे CCTV फुटेज में हमलावरों की करतूत कैद हो गई। चंदवाजी थाना पुलिस फुटेज के आधार पर कार सवार हमलावरों की तलाश कर रही है।

SHO (चंदवाजी) हीरालाल सैनी ने बताया- दिल्ली-अजमेर हाईवे पर चंदवाजी स्थित बीलपुर में पेट्रोल पम्प पर वारदात हुई। बुधवार रात करीब 1:30 बजे तीन लड़के कार में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर आए थे। पेट्रोल पम्प पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया। करीब 15-20 दिन पहले बिना पेमेंट किए डीजल भरवाकर भागने की बात बताई। कार सवार लड़के झगड़ा कर धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

कार में सवार होकर आए चार-पांच लड़कों ने हमला किया।

लाठी-डंडों से लैस होकर आए साथी रात करीब 2:45 बजे झगड़ा कर भागे लड़के कार लेकर पेट्रोल पम्प पर आए। कार से उतरे चार-पांच लड़कों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पेट्रोल पम्प पर बैठे 3-4 कर्मचारियों की तरफ दौड़कर आए। सिक्योरिटी गार्ड बाबूलाल ने हमलावरों का लाठी से विरोध किया। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

सिक्योरिटी गार्ड को घायल किया

बदमाशों ने लाठी से ताबड़तोड़ वार कर सिक्योरिटी गार्ड बाबूलाल को घायल कर दिया। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पेट्रोल पम्प पर मिले कैश और सामान को लूटकर ले गए। इसके बाद हमलवार कार में बैठकर फरार हो गए। चंदवाजी थाने में कैलाश यादव ने हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार