Home » राजस्थान » नाले में गिरी गाय, पानी के तेज बहाव में बही:रस्सी के सहारे पानी में उतरी सिविल डिफेंस टीम, बाहर निकाला

नाले में गिरी गाय, पानी के तेज बहाव में बही:रस्सी के सहारे पानी में उतरी सिविल डिफेंस टीम, बाहर निकाला

अजमेर के अलवर गेट स्थित एस्केप चैनल से जुड़े नाले में गुरुवार को एक गाय गिर गई। आनासागर की तरफ से आने वाले पानी के तेज बहाव से गाय बहती गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम सहित गौरक्षकों ने तेज पानी के बहाव में रेस्क्यू कर गाय को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

सिविल डिफेंस कर्मचारी अंतिमा ने बताया- सूचना मिली थी कि अलवर गेट स्थित नाले में गाय के गिरने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित निकाला गया।

गाय का रेस्क्यू करने वाले सिविल डिफेंस के कर्मचारी ने बताया- नाले में 4 फीट तक पानी था। नाले में पानी का बहाव भी तेज था। गाय आगे से बहते हुए आ रही थी। गाय सीवरेज के चेंबर के सहारे से रुक गई थी। तुरंत पानी में रस्सी से कूदकर रेस्क्यू किया गया। दीवार पर झाड़ियां होने के कारण समस्या भी ज्यादा होने लगी थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार