Home » राजस्थान » शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का प्रदर्शन, गेट तोड़कर घुसे:VC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, SFI प्रदेशाध्यक्ष बोले- वीसी को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का प्रदर्शन, गेट तोड़कर घुसे:VC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, SFI प्रदेशाध्यक्ष बोले- वीसी को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी (सीकर) में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का जोरदार विरोध-प्रदर्शन जारी है। सैकड़ों छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में नारेबाजी करते हुए कुलपति ऑफिस का घेराव किया और और एडमिनिस्ट्रेशन भवन का मुख्य गेट तोड़ दिया।

सैकंडों छात्र अभी भी वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले छात्रों ने संविधान पार्क से लेकर वीसी ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली। वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाने का आरोप लगाया

यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन करते हुए छात्र।
यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन करते हुए छात्र।
आक्रोश रैली निकालते हुए एसएफआई के कार्यकर्ता व छात्र।
आक्रोश रैली निकालते हुए एसएफआई के कार्यकर्ता व छात्र।
वीसी ऑफिस का घेराव कर धरने पर बैठे छात्र।
वीसी ऑफिस का घेराव कर धरने पर बैठे छात्र।

पूरा यूनिवर्सिटी प्रशासन बेईमान एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढ़ाका ने कहा- छात्रसंघ चुनाव छात्रों की आवाज बुलंद करने का एकमात्र मंच है, जिसे सालों से बंद रखा गया है। प्रशासन जानबूझकर छात्रों के अधिकारों का हनन कर रहा है। पूरा यूनिवर्सिटी प्रशासन बेईमान है और छात्र हितों को कुचल रहा है।

रोजाना शेखावाटी यूनिवर्सिटी में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं, पूरा का पूरा तंत्र भ्रष्टाचारी है। ढ़ाका ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन होगा और वीसी को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे।

इसके साथ ही छात्रों ने यूनिवर्सिटी में स्थायी प्रोफेसरों की कमी और बढ़ती फीस जैसे मुद्दों को भी उठाया। छात्रों ने बताया- बिना स्थायी प्रोफेसरों के पढ़ाई का स्तर गिर रहा है। प्रशासन को तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही। छात्रों ने कहा कि वे अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर