Home » राजस्थान » भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ विकास:जवाहर सिंह बेढ़म

भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ विकास:जवाहर सिंह बेढ़म

गृह,गौपालन,पशुपालन,डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर विधानसभा में चार दिवस के अंदर लगभग 107 करोड़ की लागत से 110 किलोमीटर लंबी 28 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।इस क्रम में आज बेढ़म में नाॅनपेचेबल 2025-26 योजना के अंतर्गत 21 लाख रुपए की लागत से पान्हौरी से लख्मी का नगला तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क,बजट घोषणा 2024-2025 के तहत 5100 लाख रुपए की लागत से पान्हौरी से बासबुर्जा वाया ककडा पाडला,पाटका, बेर्रू,खेस्ती एवं फूटाकी तक 42 किलोमीटर लंबी सड़क एवं एलएसजी 2023-2024 योजना के अंतर्गत 105 लाख रुपए की लागत से सीकरी मैन रोड से नगला श्याम की ओर सीसी सड़क व डामरीकरण कार्य 2 किलोमीटर लंबी सड़क तथा 45 लाख रुपए की लागत से नदबई रोड से एफएसटीपी प्लॉट तक डामरीकरण रोड निर्माण कार्य 1 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।साथ ही बेढ़म ने कहा कि नगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछने से व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा एवं क्षेत्रीय लोगों को काम और शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा आपातकालीन सेवाओं की पहुंच में सुधार होगी।

नगर में हुए कार्यक्रमों के दौरान गृह राज्य मंत्री बेढ़म की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का एपिसोड भी सुना गया।गृहराज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि आज हम सब को यहां माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

साथ ही मंत्री बेढ़म ने कहा कि हम सब को आपसी सहयोग से 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करना है।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इसी संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने शहीद जीतराम गुर्जर राजकीय महाविद्यालय में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया।साथ ही बेढ़म ने बताया कि राज्य सरकार ने पर्यावरण को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाकर इस संकल्पना को साकार करते हुए हरियालो राजस्थान अभियान चलाया हैं।साथ ही बेढ़म ने कहा कि पूर्वजों द्वारा पर्यावरण और प्रकृति के लिए किए गए कार्यों को जीवन में अनुसरण करते हुए ही वर्तमान में जो प्राकृतिक असंतुलन का सामना कर रहे हैं उससे बचाव हो सकता है।साथ ही गृहराज्य मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन की पहली आवश्यकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को सुशिक्षित,संस्कारवान बनाने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों को बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इसके साथ ही बेढ़म ने केंद्र व राज्य सरकार के बजट घोषणाओं को सब के लिए समर्पित एवं लाभदायक बताया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर