नसीराबाद के निकटवर्ती गांव केरी की बेरी राजोसी में एक किशोर की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सोमवार को करीब 16 घंटे बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केरी की बेरी राजोसी निवासी शहजाद खान (16) पुत्र सुलतान खान रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने के लिए गया था। शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने दोस्तों से पता किया। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो तालाब के बाहर कपड़े और जूते मिले।

घटना की सूचना पर सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी बिशु ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की।
अंधेरा होने के चलते रविवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया और सोमवार सुबह वापस तलाश कर शव निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। सदर थाना पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
