झालावाड़ में स्कूल का हिस्सा ढहने से 7 बच्चों की मौत के मामले में एनएसयूआई ने सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। एनएसयूआई के नव-नियुक्त शहर अध्यक्ष अभिषेक सेमसन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कुछ देर के लिए रास्ता जाम किया।
इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिले के सभी जर्जर स्कूलों को ठीक करने और शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की गई।

सूचना पर सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा और सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई। कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए गेट के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए। पुलिस ने समझाइश कर कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिलवाया।

शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग
अजमेर एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अभिषेक सेमसन ने बताया- एनएसयूआई ने कलेक्टर लोग बंधु के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में जिले के समस्त जर्जर स्कूलों को ठीक करवाने और उन्हें बंद करने की मांग की गई है। झालावाड़ में घटना दुखद है। अजमेर में ऐसी घटना न हो, इसे लेकर एनएसयूआई ने विरोध जताया है।
छात्र नेता लकी जैन ने बताया- शिक्षा मंत्री के निलंबन की मांग की गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को खुद अपने स्तर पर इस्तीफा देना चाहिए। झालावाड़ में हुई घटना शर्मनाक है। कोई भी अपने स्तर पर जिम्मेदारी लेना नहीं चाह रहा है।





