Home » राजस्थान » https://m24x7news.comभीलवाड़ा पुलिस ने अजमेर के चैन स्नेचर को पकड़ा:चोरी की गई सोने की चेन बरामद,वारदात के काम में ली बाइक भी मिली

https://m24x7news.comभीलवाड़ा पुलिस ने अजमेर के चैन स्नेचर को पकड़ा:चोरी की गई सोने की चेन बरामद,वारदात के काम में ली बाइक भी मिली

भीलवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने चार दिन पहले हलेड़ रोड पर हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के खिलाफ अजमेर शहर और जिले में चेन स्नेचिंग के 14 मामले दर्ज हैं।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 24 जुलाई शाम करीब 7.30 बजे मनीषा पत्नी पवनकुमार जैन निवासी श्रीजी ग्रीन सोसायटी हलेड रोड़ अपनी दुकान न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर से स्कूटी पर घर लौट रही थीं। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने पीछे से आकर चैन खींच ली और फरार हो गया। चैन करीब 14 ग्राम सोने की थी।

पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी की पहचान सोहेल खान पुत्र सलीम खान निवासी खानपुरा अजमेर के रूप में कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए वारदात करना कबूल किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर