Home » राजस्थान » ट्रैक्टर से रोटावेटर चुराने वाले दो गिरफ्तार:बाड़े का ताला तोड़कर की थी चोरी; सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों को दबोचा

ट्रैक्टर से रोटावेटर चुराने वाले दो गिरफ्तार:बाड़े का ताला तोड़कर की थी चोरी; सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों को दबोचा

भीलवाड़ा में अपराध और आपराधिक वारदातों पर रोक के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत पंडेर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पंडेर थाना प्रभारी कमलेश ने बताया कि 25 जुलाई को रोपा रोड पर एक व्यक्ति के बाड़े में खड़े ट्रैक्टर से रोटावेटर को अज्ञात व्यक्ति उठा ले गए, जिस पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और टीम का गठन किया।

इस टीम ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और मुखबिर से मिली इन्फॉरमेशन के बाद थाना क्षेत्र के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने बाड़े में प्रवेश कर रोटावेटर चुराना कबूल किया है। दोनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में सुनील (18) पिता सुरेश भाट निवासी जवाहर नगर पंडेर सद्दाम (20) पिता रफीक मोहम्मद मेवाती निवासी पंडेर को गिरफ्तार किया है।

ये थे टीम में शामिल

आरोपियों को पकड़ने गई टीम में पंडेर थाना प्रभारी कमलेश, ड कॉन्स्टेबल मांगीलाल, बृजमोहन कॉन्स्टेबल हेमसिंह अविनाश और रमेश शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर