पाली-रोहट हाईवे पर नायरा डिपो के बाहर सोमवार को डिपो में टैंकर चलाने वाले ड्राइवर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि नागौर में डीजल खाली करने गए ड्राइवर के साथ मारपीट की गई, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। इसलिए अब आरोपियों के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे है। ड्राइवरों के धरने से डिपो का तेल सप्लाई का काम भी प्रभावित हो रहा है।
पेट्रोल पंप कर्मियों ने की थी मारपीट जानकारी के अनुसार नागौर के मुंडवा में शुक्रवार को ड्राइवर सुरेश प्रजापत डीजल की सप्लाई लेकर गया था। जहां किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। घटना को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं की गई। इससे नाराज होकर सोमवार को पाली–जोधपुर रोड स्थित नायरा डिपो के करीब 250 ड्राइवर धरने पर बैठ गए है। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की।
