खैरथल-तिजारा में युवक की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छुपाने के मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने युवक की पत्नी और बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।
एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया- लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता और उसके बॉयफ्रेंड जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। चार टीमें राजस्थान और यूपी में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज की लाश मिली थी। मकान से बदबू आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को कॉल किया था। पुलिस पहुंचे तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव पड़ा मिला था। जिस पर नमक डाल रखा था। युवक का धारदार हथियार से गला काटा गया था।
हंसराम परिवार के साथ किराए से रहता था। हंसराम डेढ़ महीने ही इस मकान में शिफ्ट हुआ था। हंसराम पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां रहता था। वह किशनगढ़बास में ईंट-भट्टे पर काम करता था।
जितेंद्र ने ही खुद के घर में हंसराम को किराए पर कमरा दिया था। हंसराम नशे का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था। शनिवार से ही हंसराम की पत्नी सुनीता और तीन बच्चे गायब थे। वहीं जितेंद्र भी उसी दिन से गायब था।जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी।

मकान मालिक के बेटे ने घरवालों को भी गुमराह किया था पुलिस सूत्रों की मानें तो डेढ़ महीने पहले मकान मालिक का बेटा जितेंद्र इस परिवार को अपने यहां किराए के लिए लेकर आया था।
जितेंद्र ने अपने पिता राजेश शर्मा से हंसराम और उसकी पत्नी का नाम गलत बताया था। उसने हंसराम का नाम सूरज बताया, जबकि पत्नी लक्ष्मी का नाम सुनीता बताया। घर वालों को आज भी इनके नाम सूरज और सुनीता ही पता है।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को हंसराम का आधार कार्ड मिला, जिससे हकीकत सामने आई।
