Poola Jada
Home » राजस्थान » सेब से भरा ट्रक लूटने का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार:हिमाचल प्रदेश से​​​​​​​ बैंगलुरु ​​​​​​​जाना था ट्रक, मालिक को फोन कर कहा-ट्रक पलट गया और माल लोग ले गए

सेब से भरा ट्रक लूटने का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार:हिमाचल प्रदेश से​​​​​​​ बैंगलुरु ​​​​​​​जाना था ट्रक, मालिक को फोन कर कहा-ट्रक पलट गया और माल लोग ले गए

कोटपूतली-बहरोड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक व सेब के कार्टूनों के गबन मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक तौफिक खान (निवासी मिर्जापुर, थाना किशनगढ़बास, जिला खैरथल-तिजारा) को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गबन किया गया ट्रक और 523 कार्टून सेब बरामद कर लिए। जब्त माल व वाहन की कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है।

कैसे हुआ खुलासा

कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी चालक तौफिक खान ने ट्रक व उसमें भरे 550 कार्टून सेब का गबन कर लिया था। इस पर एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन, विराटनगर पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपरविजन तथा भाबरू थाना प्रभारी अंकित समरिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने लगातार आसूचना संकलन कर आरोपी का पीछा किया और महज 4 घंटे में उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 523 कार्टून सेब और ट्रक जब्त किया।

हिमाचल प्रदेश की पराला मंडी से बैंगलुरु ​​​​​​​जाना था ट्रक

सोमवार को परिवादी मकोल पुत्र राधेमोहन मकोल, निवासी H-45/6 सुविधा कुंज, प्रीतमपुरा, थाना मंगोलपुरी (दिल्ली) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिवादी ने बताया कि उन्होंने 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की पराला मंडी से बैंगलुरु के लिए 713 कार्टून सेब ट्रक में रवाना किए थे।

16 अगस्त को ट्रक मालिक तौफिक खान ने उन्हें फोन कर बताया कि ट्रक पलट गया है और सेब के कार्टून आसपास के लोग उठा ले गए हैं। संदेह होने पर परिवादी ने मौके पर सर्वेयर भेजा, जहां मात्र 180-190 कार्टून सेब ही मिले। बाकी माल गायब था, जिसे आरोपी ड्राइवर ने खुर्द-बुर्द कर लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार