Home » राजस्थान » लेनदेन के विवाद के बाद दोस्तों में दुश्मनी:तीन आरोपियों ने बनाई NCR गैंग, कमिश्नर बोले- हिस्ट्रीशीट खोलेगी पुलिस

लेनदेन के विवाद के बाद दोस्तों में दुश्मनी:तीन आरोपियों ने बनाई NCR गैंग, कमिश्नर बोले- हिस्ट्रीशीट खोलेगी पुलिस

जोधपुर में लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों की पुलिस अब हिस्ट्रीशीट खोलेगी। आरोपियों ने दूसरी गैंग पर फायर किया था।

सोमवार को उदय मंदिर थाना पुलिस ने तीन आरोपी आकाश उर्फ NCR, मोहित और दुष्यंत को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपी घटना के बाद अजमेर की तरफ भाग गए थे। जिन्हें थाना अधिकारी सीताराम खोजा के नेतृत्व में टीम ने पकड़ा।

कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि आने वाले समय में कोई इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में इन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। इसके अलावा वहां फायरिंग में शामिल अन्य गिरोह के सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने BTS डेटा भी जुटाया जा रहा है।

आरोपियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

कमिश्नर ने बताया आरोपियों ने संगठित गिरोह में अपराध किया है, इसलिए इनके खिलाफ BNS की धारा 111 भी जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। इसके साथ ही मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जीरो टोरलेंस की नीति अपनाई जाएगी।

विवाद के बाद दोस्तों में दुश्मनी

बता दें कि आरोपी आकाश ने अपने चाचा के नाम पर गैंग का नाम NCR रखा था। पहले टांटिया गैंग से जुड़े बदमाशों से भी इनकी दोस्ती थी, लेकिन लेनदेन के विवाद के चलते दोनों गैंग में दुश्मनी हो गई। इसके बाद अपना वर्चस्व जमाने और दहशत फैलाने के लिए आरोपी ने फायर कर दिए थे।

इस घटना में पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने उदय मंदिर थाने के दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था, वहीं थाना अधिकारी को भी 17 सीसी की चार्जशीट थमाई थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार