Home » राजस्थान » सूने मकान में चोरी की कोशिश,हेलमेट पहनकर आए थे चोर:गेट का ताला नहीं टूटा तो सीढ़ियों से फर्स्ट फ्लोर पर गए, CCTV में आए नजर

सूने मकान में चोरी की कोशिश,हेलमेट पहनकर आए थे चोर:गेट का ताला नहीं टूटा तो सीढ़ियों से फर्स्ट फ्लोर पर गए, CCTV में आए नजर

उदयपुर शहर के सेक्टर-14 के एक मकान में चोरी की वारदात करने में चोर नाकाम रहे। घटना सीए सर्कल स्थित गांधी नगर के एक सूने मकान की है। मकान में लगे सीसीटीवी में चोर नजर आए है। मकान मालिक सुनिल जैन ने इस संबंध में सवीना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

उदयपुर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हैं। शहर के सेक्टर-14 के एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।
उदयपुर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हैं। शहर के सेक्टर-14 के एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।

मकान मालिक सुनिल जैन के मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। अंदर वाले गेट का ताला मजबूत होने के कारण टूट नहीं पाया। ताला नहीं टूटने पर सीढ़ियों से फर्स्ट फ्लोर पर गए और वहां बने कमरे का भी ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो चोर नजर आए हैं। एक चोर ने चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार